हम अपनी माटी पर गर्व करना सीखें-जिलाधिकारी
कुशीनगर, 11 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आजादी का अमृत महोत्सव” भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित मेरी माटी मेरा देश एवं अमृत कलश अभियान के दृष्टिगत वृहद कार्यक्रम का आयोजन रविन्दरनगर धुस स्थित बुद्धा पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण पश्चात दीप प्रज्वलन एवं मां शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई।
इस अवसर पर सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के उद्देश्यों, इस का महत्व आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव दो वर्ष पूर्व से मनाया जा रहा है, इस काल मे देश के अमर वीर सपूतों व उनके आश्रितों को सम्मानित किए जाने हेतु अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व व जिला प्रशासन द्वारा पूरे देश मे प्रत्येक गांव व शहर के प्रत्येक घर से एक मुठ्ठी मिट्टी/अक्षत अमृत कलश में एकत्रित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महा पुरुषों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज अथक प्रयासों से गरीबों के कल्याण हेतु आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है, आज प्रधानमंत्री मोदी जी को देश का नेतृत्व करने का गौरव मिला है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य मे देश के युवाओं व महिलाओं को सम्मिलित कर देश अग्रणी श्रेणी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2045 तंक पंच प्रण देश वासियों के लिये तय किया है, इसके लिए सभी की एकजुटता, व नागरिकों में कर्तव्य की भावना पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया के माध्यम से गरीब आगे बढ़ेगा/आत्मनिर्भर होगा, युवा आगे बढ़ेगा, तथा 2045 तंक देश विश्व मे प्रथम स्थान पर होगा।
सांसद कुशीनगर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से उ0प्र0 की धरती स्वर्णिम दौर में प्रवेश किया है, किसी भी मुकाम पर हम खड़े होकर कह सकते हैं कि दुनिया के पटल पर भारत अपनी अलग पहचान बना चुका है।
पडरौना नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमे माटी की महत्व को समझना है तथा अनुशासित व्यवस्था करना हम सब की जिम्मेदारी है, ये कार्यक्रम समाज/प्रदेश/देश हित मे है, आज से वर्षों पूर्व जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी उन वीरों की गाथाएं याद कर देश गौरान्वित है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने शपथ ग्रहण पश्चात प्रथम कार्य एंटीरोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया जिससे आज हमारी बेटियां सुरक्षित हैं, उन्होंने कहा कि जिस घर मे माता-पिता, नारी की पूजा होती है वह घर आगे की ओर बढ़ते रहता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि 75 वर्ष बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चिंतन किया। जिन वीर सपूतों ने देश आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी, आज हम सेनानियों/उनके आश्रितों, परिजनों को ढूंढने के कार्य किया। प्रधानमंत्री जी ने निर्णय लिया है कि इस कलश के माध्यम से एकत्रित की गई मिट्टी को दिल्ली ले जाकर उससे पथ बनेगा। उन्होंने जी-20 का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व के नेताओं ने आकर भारत को विश्व गुरु की ओर अग्रसर होने का संकेत दिया है। इस अवसर पर विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विधायक हाटा-मोहन वर्मा, विधायक खडडा-विवेकानन्द पांडेय, विधायक रामकोला-विनय प्रकाश गौंड, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा अभिनव भारत निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान आत्माओं /उनके परिजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को विश्व का नेतृत्व का जगत गुरु महात्मा बुद्ध ने किया था। जी-20 भारत विश्व को नेतृत्व देने को तैयार है। आज राष्ट्र गौरवशाली है आज हम स्वयं में महसूस करते हैं। अपनी माटी अपना देश की भावना पैदा करने के लिए हम अपनी माटी से गर्व करना सीखें, स्वर्ग वाले ये ना सोचे कि हमारा बलिदान बेकार गया। राष्ट्र की एकता को संकृत करने, इस राष्ट्र के कल्याण, जन कल्याण के कार्यक्रमो में सभी प्रण करें, और राष्ट्र के लिये कुछ अच्छा करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य का आगाज अच्छा हो तो अंजाम भी अच्छा ही होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण राष्ट्र सर्वोपरि है, भारत नई ऊंचाई को अपने नेतृत्व देने हेतु आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि ये कलश यात्रा प्रतीक रूप से है, इससे बड़ा और कुछ नही, देश हित के लिए जो भी करें ईमानदारी से करें। अंत मे जिलाधिकारी ने आये हुए सभी जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विधिवत जानकारी देते हुये बताया गया कि ”मेरी माटी मेरा देश’ की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति की याद दिलाते हुए ग्रामीण, शहरी, ब्लॉक, तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम के महिला मंगलदल, युवक मंगल दल आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत के सदस्य आदि अन्य उत्साही स्वयंसेवी ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर गाँव के प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त करेंगे ये जुलूस व टोलियाँ 11 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023 के मध्य नियत तिथि पर गांव के प्रत्येक घर-घर जाकर उक्त सामग्री का संचयन करेंगे एवं शासकीय प्राथमिक व अपर प्राइमरी विद्यालय अथवा ग्राम सचिवालय भवन में अमृत-कलश में इसका संग्रहण करेंगे।
दिनांक 11 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 के मध्य अमृत वाटिका, अमृत शिलापट्ट (शिलाफलकम्) स्थलों पर एक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य राशन कोटेदार, ग्राम स्तरीय समस्त कर्मी तथा अन्य समस्त स्थानीयजन उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम भी भव्य रूप से मनाया जायेगा।।जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलाई जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रत्येक गाँव/ग्राम पंचायत से संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल महिला मंगल दल नेहरू युवा केन्द्र स्काउट एवं गाइड्स एनसीसी एवं अन्य ग्रामीण जन दिनांक 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 के मध्य जुलूस की शक्ल में ग्रामीण मार्गों से होते हुए, ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशों में संग्रहीत मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जायेगा, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के समस्त ब्लॉकों एवं नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलशों को दिनांक से 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 के मध्य स्थल पर जिला मुख्यालय पहुँचाया जायेगा।
प्रत्येक जिले से सुसज्जित वाहनों पर अमृत कलश रखे जायेंगे और इस प्रकार लखनऊ तक अमृत कलश का उत्सवी परिवहन किया जायेगा। सुसज्जित बसों के माध्यम से स्वयंसेवक (प्रत्येक विकास खण्ड/नगर निकाय से 4 व्यक्ति (2 पुरुष व 2 महिला)) प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए इस प्रकार से प्रस्थान करेंगे कि वे 26अक्टूबर 2023 को सायकाल तक लखनऊ पहुँच जायें, अमृत कलशयात्रा में माटी गीत तथा अन्य राष्ट्रभक्तिपूर्ण गीत डीजे लाउड स्पीकर के माध्यम से बजाये जायेंगे। अमृत कलश यात्रा की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस स्कॉर्ट वाहन का प्रबन्ध सम्बन्धित जनपद के पुलिस आयुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। सांसद द्वारा सभी उपस्थित जनों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन पड़रौना विनय जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख हाटा, सेवरही, तमकुही, मार्कण्डेय शाही, चन्द्र प्रकाश चमन, विनय प्रभाकर, लल्लन गौंड, रामानन्द चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, पीडी, बीएसए, डीएफओ, विंग कमांडर आलोक सक्सेना जिला सैनिक कल्याण विभाग, के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका, सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।