28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

किसानों की विभिन्न समस्यों को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

-अखिल भारतीय जन विकास मंच के प्रदेश महासचिव ने सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर, 08 सितंबर (अशोक कुमार)। अखिल भारतीय जन विकास मंच के प्रदेश महासचिव चौ. विनोद यादव ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र तहसीलदार कलान मो अजरह अंसारी को दिया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि किसानों की समस्यों को ध्यान में रखते हुए किसान आयोग का गठन किया जाए, गेहूं धन गन्ना सहित सभी फसलों की सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में खरीद हो तथा नगद भुगतान का प्रावधान किया जाए, गौ आयोग का गठन किया जाए, गाय एवं अन्य आवारा पशुओं के लिए गौशाला एवं आश्रय गृह की व्यवस्था की जाए, खतौनी को आधार कार्ड से लिंक किया जाए, कृषकों को किसान सम्मन निधि की धनराशि पांच सौ रुपए प्रतिमा से बढ़कर दो हजार रुपए प्रतिमा होनी चाहिए तथा पति और पत्नी दोनों लोगों को मिलने का प्रावधान किया जाए। कृषि कार्य हेतु निजी नलकूप का पुराना बिल माफ किया जाए तथा नलकूप की सिंचाई के लिए बिजली निशुल्क दी जाए, ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का प्रावधान किया जाए और घरेलू बिजली बिल पुराने माफ किए जाएं। वही अन्य प्रदेशों की तरह 200 यूनिट बिजली निशुल्क देने का प्रावधान किया जाए। किसानों का कृषि संबंधित सभी कर्ज माफ किया जाए और कृषि दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़कर 10 लाख की जाए, कलान व मिर्जापुर में बाढ़ गृह क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए तथा किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की ओर देखतें हुऐ सभी मांगो का निराकरण अतिशीघ्र कराया जाए। इस मौके पर अनिल यादव एडवोकेट, जिला प्रभारी क्षेत्र पंचायत प्रधान संगठन शाहजहांपुर संदीप कुमार, वदन सिहं मोरपाल, जयवीर, अनूप यादव, सुधाकर सिहं, दीपक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles