अयोध्या(वेबवार्ता)- मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में दीपोत्सव मेला 2022 की बैठक दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को पूर्वान्हन 10 बजे से आयुक्त सभागार में आहुत की गयी है। बैठक में दीपोत्सव मेला की व्यवस्था से सम्बंधित तैयारियारी एवं अद्यावधिक सूचना एवं विभागीय तैयारियां की प्रति के साथ समय से उपस्थित होने व जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला हेतु कार्ययोजना उपलब्ध नही करायें हैं वे कार्ययोजना की प्रति के साथ बैठक में उपस्थित हों। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने दी है।