20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

संस्कृति विवि में स्थापित गणपति की धूमधाम से हो रही पूजा-अर्चना

मथुरा, 22 सितंबर (आलोक तिवारी)। संस्कृति विश्वविद्यालय के मैदान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विधि-विधान से स्थापित गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष प्रतिदिन विद्यार्थी और शिक्षक पूजा-अर्चना में जुटे हैं। पूर्ण श्रद्धा और उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ गणेशजी की अराधना की जा रही है। बहुत से विद्यार्थी उपवास भी रखे हुए हैं। विद्यार्थियों ने स्थापना के अवसर पर बड़े जोश के साथ गणेशजी की आरती और गणेश वंदना पर ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य कर पूरे परिसर को गूंजायमान कर दिया।

गणपति पूजन के दौरान विश्वविद्यालय के चांसलर डा. सचिन गुप्ता ने विश्वविद्याल, विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों के उज्ज्वल, सुखद और प्रगतिशील भविष्य की कामना की। गणेशजी की पूजा में डा. सचिन गुप्ता, सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति डा. एमबी चेट्टी, डाइरेक्टर जनरल जेपी शर्मा के अलावा डा. रजनीश आदि ने भी की। चांसलर डा. सचिन गुप्ता ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी तो है ही साथ ही आपके सत्र की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आपको यह संकल्प लेना चाहिए कि आप पूरे ध्यान से और लगन से विद्याध्ययन करेंगे और उसका उपयोग अपने देश और परिवार के विकास में करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देवी, देवता और भगवान हमारे सद् कार्यों में सदा हमारे साथ होते हैं। आप इस अनादिकाल से चली आ रही भारतीय संस्कृति के संवाहक हैं, इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि सबसे पहले आप इसका पालन करें।

गणपति पूजन के दौरान मौजूद पंडितजी ने मंत्रोच्चार के साथ गणेशजी का आह्वान किया। विश्वविद्यालय की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने गणेशजी को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। पूजन के उपरांत विवि के चांसलर सचिन गुप्ता ने गणेशजी की आरती उतारी और सभी को प्रसाद वितरित किया। गणेश चतुर्थी पर स्थापित मूर्ति की विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles