16.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

समविद गुरुकुलम स्कूल बना प्रदेश का पहला सैनिक स्कूल

मथुरा, 21 सितंबर (वेब वार्ता)। वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम स्थित समविद गुरुकुलम हायर सेकेंडरी स्कूल को रक्षा मंत्रालय ने सैनिक स्कूल की मान्यता प्रदान की है। इस क्रम में समविद स्कूल उत्तर प्रदेश का पहला बालिका सैनिक स्कूल होगा। यहाँ पढ़ने बाली बेटियां कोर्स के साथ सैन्य शिक्षा ग्रहण कर मानसिक और शारीरिक रूप से सवल बनकर अनुशासित उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगी। साध्वी ऋतम्भरा द्वारा संचालित इस विद्यालय में सीबीएसई शिक्षा के साथ वैदिक ज्ञान की कक्षाएं भी लगाई जाती हैंताकि बेटियां हर क्षेत्र में सवल बन सकें। छात्राओं को स्वावलम्बी, अनुशासित एवं राष्ट्र भक्त बनाने की दृष्टि से यहाँ एनसीसी की ट्रेनिंग पहले से ही दी जा रही थी। सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने के बाद यह उत्तर प्रदेश का पहला और देश का छटा बालिका सैनिक स्कूल है। इसके साथ ही वृन्दावन का नाम सैन्य शिक्षा जगत में स्थापित हो गया है। सैनिक स्कूल मान्यता की खबर सुनते ही छात्राएँ खुशी उछलने लगी। मान्यता मिलने पर साध्वी ऋतम्भरा ने समविद गुरुकुलम परिवार को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया। शिक्षकों अभिभावकों एवं अन्य गण मन व्यक्तियों ने भी स्कूल को बधाइयां प्रेषित की समविद गुरुकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अब बालिकाएं कक्षा छह से सैन्य शिक्षा ग्रहण कर सकेगीं। यह जानकारी डॉ. उमाशंकर रही ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles