16.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

सीडीओ की टिप्पणी को लेकर किसानों में आक्रोश जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग

मथुरा, 22 सितंबर (आलोक तिवारी)। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर मथुरा वृंदावन के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं लुकेश कुमार राही समता फाउंडेशन अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मथुरा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा मथुरा जनपद के किसानों को ही नहीं भारत के किसान मजदूर खेत खल्यानों की बात करने वाले भारतीय किसान यूनियन के समस्त नेताओं की कार्यशैली को तानाशाही एवं गुंडागर्दी वाली बताकर भारत के किसानों मजदूरों गरीबों का अपमान किया है। इसके खिलाफ जिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन सौंप कर उपरोक्त अधिकारी के द्वारा की गई गाली गलौज कथित टिप्पणी की निंदा की साथ ही रमेश सैनी ने अपने बयान में कहा कि अगर सीडीओ मथुरा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी लोकतंत्र एवं भारत के नागरिकों के मान सम्मान को आहत करने वाली है। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी मथुरा ने मुख्य विकास अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर बर्खास्त नहीं किया तो दिनांक 27 सितंबर को किसान संगठनों द्वारा राजीव भवन के घेराव को हमारा समर्थन रहेगा। इस मौके पर लुकेश कुमार राही ने जिला अधिकारी मथुरा से जांच कर अभिलंब दोषी सामंतवादी मानसिकता के मुख्य विकास अधिकारी की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाय।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles