मथुरा, 22 सितंबर (आलोक तिवारी)। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा कैंप कार्यालय बिजली घर पर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था निरंतर बढ़ती हुई बेलगाम होती गुंडागर्दी की पराकाष्ठा को पार करते हुए 22 सितंबर को रात्रि के समय सैकड़ो की संख्या में सवाल जाति के लोगों ने वार्ड नंबर 48 (सतोहा) के पिछड़ी जाति के भाजपा पार्षद लक्ष्मण सैनी के घर पर जानलेवा हमले एवं बलवा करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने देश प्रदेश एवं भाजपा के हिंसक होते चरित्र को लोकतंत्र के लिए खतरा बताकर दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की मांग की। इस मौके पर आकाश बाबू, पंकज, राजाराम, सौदान सिंह, रंजीत भाटी, साबिर खान, सरदार महेंद्र सिंह, गौरव कुमार, मनीष कुमार, मेघश्याम सैनी, दूल्हे राम सैनी, रमेश सैनी, संतोष सैनी, रामकुमार सैनी, विनोद बघेल, नितिन गद्दाम, देवेंद्र कुमार एडवोकेट, रवि कुमार एडवोकेट आदि लोगों ने कड़े शब्दों में पिछडा वर्ग के भाजपा पार्षद पर हुए हमले की निंदा कर दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।