28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

छह जोन, 27 सेक्टर में बांटा गया मथुरा-वृंदावन

मथुरा, (वेब वार्ता)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही मथुरा-वृंदावन को छह जोन और 27 सेक्टरों में बांटा गया है। आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार ने बुधवार शाम मथुरा और वृंदावन के मंदिरों, रमणीय स्थलों, पुलिस कैंप, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्थाओं को परखा।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में कोई अफवाह लोगों के बीच न प्रसारित हो, भगदड़ जैसी स्थिति कहीं न बनें, बांके बिहारी के दर्शन को आने वाले भक्तों को होल्डिंग व्यवस्था यानी रोक-रोककर प्रवेश दिया जाए। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 8 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी फ्लड पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ, 46 एटीएस कमांडो, 24 सीओ, 105 इंस्पेक्टर, 485 दरोगा, 40 महिला दरोगा, 1964 सिपाही-दीवान, 4 टीआई, 43 टीएसआई, 230 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 75 एलआईयू जवान, 575 होमगार्ड और 25 महिला होमगार्ड की तैनाती की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles