-स्कूली छात्राओं को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी
बरेली, 01 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का लक्ष्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना और उनके प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता में बदलाव लाना है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व व जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के निर्देश पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर सेफ सिटी परियोजना के तहत महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा नें महिला शक्ति केंद्र के द्वारा स्कूली छात्रों को जागरूक किया। बरेली इंटर कॉलेज में सेफ सिटी परियोजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी की गई। छात्रों को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए गए जिसमें 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर, 1090 वुमन पावर हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर, 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर, महिला कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई साथ ही बाल सेवा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।