23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Grain ATM | लखनऊ: अब कैश की तरह ATM से निकलेगा गेहूं, सरकारी राशन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी कतार, जानें क्या है Grain ATM

नईदिल्ली/लखनऊ, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार यहां राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पहले और अनूठे अनाज एटीएम (Grain ATM) अन्नपूर्ति का बीते बुधवार को शुभारंभ हुआ। तहां राज्यमंत्री खाद्य रसद सतीश शर्मा ने फीता काटकर इस एटीएम का उद्घाटन किया। यह ATM हसनगंज खाद्य क्षेत्र के उचित दर विक्रेता पंकज गिरी की दुकान में स्थापित किया गया है।

GRAIN ATM jpg

मामले पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तीन स्थानों पर यह ATM लगाया गया है। लखनऊ में यह अपनी तरह का पहला ATM है। इसे 12 लाख रुपये की लागत से यहां स्थापित किया गया है।GRAIN ATM 2 jpg GRAIN ATM 3 jpg

ऐसे में जहां पहले उपभोक्ताओं को तराजू से तौलकर चावल, गेहूं आदि दिए जाते थे, अब Grain ATM के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने का काम किया जाएगा। वहीं एक एक उपभोक्ता ने बताया, “पहले जो राशन कम मिलता था उसकी भी शिकायत नहीं आएगी।”

GRAIN ATM 4 jpg

ऐसे करती है Grain ATM अपना काम  

गौरतलब है कि, Grain ATM में लाभार्थी कोकनेक्ट पॉस मशीन में अगूंठा लगाकर अपना बायोमेट्रिक स्कैन कराना होगा। इसके बाद ATM से तय यूनिट के अनुसार गेहूं, चावल आउटलेट में लगे बोरे में मात्र दो मिनट में निकल जाएगा। ऐसे में अब लोगों को घंटों कतार में नहीं लगना पड़ेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles