लखनऊ(वेबवार्ता)-प्रदेश के परिवहन मंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 जनवरी से 30 जनवरी तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 12346 वाहनों का चालान किया गया तथा 1205 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 511.67 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन उपायुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 जनवरी से 30 जनवरी तक की गई कार्रवाई में 143 बसों का, 1550 ट्रकों का तथा 10653 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 21 बसों, 506 ट्रकों व 678 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।
परिवहन मंत्री की मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।