लखनऊ(वेब वार्ता)-उ0प्र0 के होमगार्ड्स एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति 29 मई, 2023 को दिवंगत होमगार्ड 4020 स्व० चन्द्र कुंवर सिंह, कम्पनी नं0-40, जनपद-लखनऊ की आश्रिता पत्नी श्रीमती अर्चना सिंह को एच०डी०एफ०सी० बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा की निर्धारित 30 लाख रुपये धनराशि का चेक प्रदान करेंगे।
इस संबंध में शाखा प्रबन्धक, एस०डी०एफ०सी० बैंक लिमिटेड, 72/2, उस्मान रोड, नियर कमाण्ड कैन्टीन कैन्ट, लखनऊ से अनुरोध किया जा चुका है। प्रजापति विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में उक्त चेक प्रदान करेंगे। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं।