19.1 C
New Delhi
Saturday, March 25, 2023

Lucknow News: सूचना निदेशक श्री शिशिर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना परिसर में झण्डा फहराया

सूचना विभाग के कार्मिकों को दिलाई शपथ

कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुए प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दें–  शिशिर

लखनऊ(वेबवार्ता)- निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 श्री शिशिर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय, सूचना परिसर में झण्डा फहराया एवं सभी कार्मिकों को शपथ दिलाई। उन्होंने झण्डा फहराने के उपरान्त सभी कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ और भारत लोकतंत्रात्मक, संप्रभु गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि यही वह अवसर है कि हमें अपने गौरवपूर्ण अतीत को याद करें और उससे प्रेरणा लें तथा अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुए प्रदेश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

6
  गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना विभाग के सभागार में सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा वर्ब डांस ग्रुप के कोरियोग्राफर विक्कीराज के निर्देशन में बच्चों द्वारा भी राष्ट्रीय गीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
   इस अवसर पर कार्यक्रम में अपर निदेशक, सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, मुख्य वित्त लेखाधिकारी  रजनीकान्त वर्मा, उप निदेशक  हरिशंकर त्रिपाठी, कुमकुम शर्मा,  दिनेश कुमार सहगल,  प्रभात शुक्ला, ललित मोहन, फिल्म निर्माण अधिकारी संजय अस्थाना, सहायक निदेशक  गोकुल दुबे, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,127FollowersFollow

Latest Articles