लखनऊ(वेबवार्ता)- सरोजिनी नगर तहसील के अंतर्गत पराग एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड स्थित महाकालेश्वर धाम का हर साल की भांति इस साल भी भक्तजनों ने मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया।
मंदिर के पुजारी जय नारायण पांडे, मंदिर के अध्यक्ष अविनाश चंद्र शुक्ला (वरिष्ठ पत्रकार) द्वारा बसंत पंचमी के दिन सुंदर काण्ड के साथ भव्य भंडारा का आयोजन हुआ। भंडारे में पहुंचकर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा , मेयर संयुक्ता भाटिया जी के साथ साथ सभासद विमल तिवारी जी, कौशलेंद्र द्विवेदी जी भी उपस्थित रहे।
मंदिर के सभी भक्तगण केपी अभिनेत्री ,राकेश मिश्रा, के यन राय अमन मिश्रा, अनीक मिश्रा ,नयन शुक्ला ,रोहन शुक्ला , पवन कुमार, हिमांशु ,अंकित, सक्ति, शेखर , विकास आदि लोग उपस्थित रहे।