23.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Ambedkar Nagar News: लेखपाल ने प्रधान पुत्र का आय प्रमाण पत्र कराया निरस्त

खबर का हुआ असर… मीडिया में खबर प्रकाशित होने पर लेखपाल अभिषेक यादव द्वारा अपने बचाव में नौरहनी रामपुर ग्राम सभा के प्रधान पुत्र मनु यादव का आय प्रमाण पत्र कराया निरस्त 

अंबेडकर नगर (वेबवार्ता)- टांडा तहसील के अंतर्गत नौरहनी रामपुर ग्राम सभा की प्रधान बंदना यादव और हल्का लेखपाल अभिषेक यादव जिनके सांठगांठ जातिवाद पानी और मछली की तरह हैं l
अभिषेक यादव ने प्रधान पुत्र मनु यादव 01/11/22 को ऑनलाइन के बाद बिना किसी जांच के एक ही दिन में 36000 रू0 का वार्षिक आय प्रमाण पत्र निर्गत था जबकि उन्हें भलीभांति यह मालूम है कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी प्रधानों के मानदेय60000रू0 वार्षिक है । जब यह खबर मीडिया कर्मियों द्वारा अखबारों और सोसल मीडिया के माध्यम से वायरल होने लगा तो अभिषेक यादव ने अपने बचाव में स्वयं की त्रुटि मानते हुए उस आय प्रमाण पत्र को 05/11/ 22 को निरस्त कराने के लिए अपने उच्च अधिकारी को लिखित पत्र दे कर निरस्त करने की माग की।अब सबसे सोचनीय बात यह है कि यदि आम जनमानस द्वारा कोई त्रुटि होती है तो उसकी सजा क्या होती l जो लेखपाल महोदय अपनी गलती मुंह से कहने बस मानकर निरस्त कर दिया।
और अगर वही त्रुटि ज़िम्मेदार अधिकारी द्वारा हो तो क्या उसकी कोई सजा नहीं है ?
किसी गरीब का अधिकार छीन के अमीरो को ज़िम्मेदार अधिकारियो द्वारा दिया जा रहा है लाभ क्या यह न्याय संगत है? अंबेडकर नगर के जिला अधिकारी ने इस सारे प्रकरण के जांच के लिए टांडा तहसीलदार को आदेशित किया है l

Screenshot 2022 11 21 15 05 10 98 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7जिस पर अब सभी आम जनमानस की नजरें टिकी हुई हैं सूत्रों के मुताबिक यदि लेखपाल पर कोई कार्यवाही नहीं होती तो आम जनमानस के गरीब तबके के लोग हाईकोर्ट का भी रूख करने के लिए मजबूर हो सकते हैं l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles