बरेली, 19 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। बिजली विभाग के अधूरें दावों का पुलिंदा लिये अधिकारी विधान परिषद की विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच दल के समक्ष पेश हुए। इस दौरान अफसर क्या अधिकारी भी अपने नीचे कर्मचारियों पर अधूरे कार्य कों लेकर खिसयाते देखें गए। वही इससे पहले विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त सर्किट हाउस पहुंचे। बरेली पहुंचे डॉक्टर जयपाल सिंह ने जनपद की विद्युत आपूर्ति की स्थिति, विद्युत उपभोक्ताओं के लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर की स्थिति, मीटर रीडर को दिए गए एरिया की समय-समय पर बदलने की स्थिति, विद्युत चोरी रोकने के उपाय, एक वर्ष में कुल कितने ट्रांसफार्मर जलें समेत हर एक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। वही उन्होंने बताया कि इससे पहले को मुरादाबाद मेरठ मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों की समीक्षा बैठक कर चुके हैं। बिजली अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विद्युत चोरी जो भी घटनाएं हो रही है उन पर प्रभावी कार्रवाई हो पारदर्शी पूर्वक सभी उपभोक्ताओं को विधुत विभाग की योजनाओं का लाभ मिले। साथ ही जो लाइन खराब है यह तार टूटे हुए हैं जर्जर अवस्था में है ट्रांसफार्मर बदलने हैं उनको सही की जाने के निर्देश भी दिए गए। विद्युत कनेक्शन की संख्या बढ़ाई जाए मी जो खराब है जिनकी रीडिंग सही नहीं आ रही है उनकों बदला जाए। उपभोक्ताओं को वास्तविक बिल प्रस्तुत किया जाए। कंट्रोल रूम में विद्युत संबंधी आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। इस बीच एमएलसी बृजेश सिंह कुंवर महाराज सिंह मौजूद रहे।