फिरोजाबाद, 11 सितंबर (द्विजेन्द्र शर्मा)। थाना टूंडला पुलिस द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए लोगो की जमीन के फर्जी कागजात के आधार पर जमीन बिक्री करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांव बन्ना निवासी स्वामी उर्फ सुम्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार स्वामी के ऊपर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन बिक्री करने के सम्वधित कई मुकदमे पुलिस में दर्ज हैं। अभी हाल ही में 17 अगस्त को स्वामी और उसके साथियों द्वारा टूंडला स्टेशन रोड पर दिलीप कुमार की जगह की बिक्री कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर किये जाने की भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जालसाज गिरोह के सरगना स्वामी ने दिलीप कुमार की जमीन की बिक्री खुद दिलीप कुमार बनकर फर्जी तरीके से बेचना स्वीकार किया गया है। पुलिस को उसके अन्य साथियों की तलाश है। गिरफ्तार स्वामी के पास से दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं जिसमें एक फर्जी है। जालसाज गिरोह के सरगना के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करके जेल भेजा गया है।