फिरोजाबाद, 11 सितंबर (द्विजेन्द्र शर्मा)। जनपद न्यायालय सहित जिले के सभी न्यायालयों में हापुड़ में वकीलों केऊपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को भी वकील हड़ताल पर रहे। वकीलों द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दिए जाने पर पुलिस प्रशासन सतर्क हुआ। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन परजनपद न्यायालय में जिला वार एसोशिएशन के अध्यक्ष जे.पी यादव की अध्यक्षता में हड़ताली वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वकीलों की मांग है जब तक अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा और वकीलों के खिलाफ लिखे गए मुकदमे वापस नहीं होंगे दोषियों केखिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है तव तक हड़ताल जारी रहेगी। सोशल मीडिया पर वकील मनीष यादव द्वारा वकीलों की मांगों के समर्थन में आत्मदाह किया जाने की चेतावनी दी गई जिसका समर्थन अन्य वकीलों ने भी किया है। आत्मदाह की चेतावनी को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी सतर्क हो गए हैं उन्होंने संबंधित वकील से सम्पर्क कर उन्हें समझाने का भी प्रयास किया गया है।