ललितपुर, (वेब वार्ता)। अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के आह्वान पर तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। बुधवार तक होने वाले विरोध प्रदर्शन को अब आगामी आठ अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है। बुधवार को सुबह से ही बारिश होने के बाद भी अधिवक्ताओं ने भीगते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को सुबह से बारिश होने के बाद भी वकीलों ने पुलिस विरोधी नारे लगाए। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस आंदोलन को तब तक गति प्रदान की जाएगी, जब तक कि सरकार हापुड़ कांड के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने बताया कि अब आंदोलन आठ सितंबर तक चलेगा। इस दौरान बार काउंसिल की बैठक के बाद आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।
जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र जैन ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के कारण आंदोलन इतने दिन तक चल रहा है। उन्होंने कहा कि हापुड़ में 31 नामजद व 90 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सूचना आ रही है। लेकिन इससे आंदोलन प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि विवेचना पुलिस को ही करनी है, बाद में वह मामले को रफा-दफा कर दोषियों का बचाव कर सकते हैं।