-ज्ञापन में वकीलों ने की उप निबंधक कार्यालय संचालित करने की मांग
कलान-शाहजहांपुर, 13 जून (अशोक कुमार)। मंगलवार को तहसील कलान के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी कलान दशरथ कुमार को सौंपा है। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि जनपद शाहजहांपुर की तहसील कलान को संचालित हुए लगभग साढ़े 6 वर्ष बीत चुके हैं। तहसील परिसर कलानी उप निबंधक कार्यालय की संपूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण हुए लगभग साडे 4 माह से अधिक का समय हो गया है। इतना ही नहीं उप निबंधक कार्यालय में उपनिबंधक एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति 15 नवंबर 2022 को हो चुकी है।
उपनिबंधक भवन कंप्यूटर इंटरनेट व्यवस्था एवं समस्त आवश्यक उपकरण 8 फरवरी 2023 को लगकर समस्त कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके बावजूद भी शासन की मंशा के अनुरूप जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने हेतु उप निबंधक कार्यालय का संचालन नहीं किया गया है। जबकि 15 जून को कोलाघाट का पैंटून पुल जनता के आवागमन हेतु बंद कर दिया जाएगा।ऐसी स्थिति में तहसील कलान की क्षेत्रीय जनता को अपनी अपनी रजिस्ट्री कराने के लिए लगभग 160 किलोमीटर दूरी तय करके दूसरी तहसील जलालाबाद जाना पड़ेगा। अधिवक्ताओं ने दिए ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अति शीघ्र उपनिबंधक कार्यालय संचालित कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचन्द्र शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव सामिल रहे।