मांट, (वेब वार्ता)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर बनाए जा रहे उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की एक वाहिनी मथुरा में भी रहेगी। इसके लिए मकदूमपुर खादर में 40 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। बल के कमांडेट भूमि का निरीक्षण कर चुके हैं। अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 जून, 2020 को राज्य में महत्त्वपूर्ण भवनों और अन्य अवसंरचनाओं की सुरक्षा के लिये उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन का निर्णय लिया गया था। पहले चरण में लखनऊ,गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की वाहिनी स्थापित की जानी है। एसडीएम मांट प्रीति जैन ने बताया कि मांट तहसील के गांव मकदूमपुर में यूपीएसएसएफ की मथुरा वाहिनी के लिए 40 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। बल के कमांडेंट ने जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं। वह अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। यदि उन्हें जमीन पसंद आती है तो जल्द इसका विधिवत प्रस्ताव बल के नाम करा दिया जाएगा।