ललितपुर, 21 सितंबर (वेब वार्ता)। विश्व शांति दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालयों में युवा पर्यटन क्लब बनाया गया जिनके अंतर्गत विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें यूनाइटेड नेशनल वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 1980 द्वारा प्रत्येक 27 सितंबर को पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं विधालयों में आयोजिय की जा रही है इसमें पोस्टर डिजाइनिंग पर्यटन क्विज धरोहर भवन पर्यटन स्थलों की पेंटिंग टूरिज्म फोटोग्राफी पर्यटन प्रोग्रामिंग बनाना, ट्रैवलर लेखन सेल्फ विथ पर्यटन, सेल्फी विद स्मारक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें कई छात्रों ने प्रतिभा किया इसमें विधालय से 10 छात्राओं का चयन किया गया। यह छात्राएं आगे चयनित होकर 27 सितंबर को पर्यट्न दिवस पर भ्रमण कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी। प्रतियोगिता में सफल चयनित कुल 50 प्रतिभागियों को हेरिटेज वॉक कराया जायेगा। इस आयोजन में जिला पर्यटक अधिकारी हेमलता, समन्वयक फिरोज इकबाल विघालय की प्रधानाचार्या पूनम मलिक सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।