22.1 C
New Delhi
Saturday, December 9, 2023

अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन की तैयारियां सुव्यवस्थित रहें : कमिश्नर

वर्चुअल प्रोग्राम में प्रधानमंत्री मोदी जनपद के बच्चों से करेंगे संवाद : जिलाधिकारी

ललितपुर, 22 सितंबर (आलोक चतुर्वेदी)। मण्डलायुक्त झांसी डॉ. आदर्श सिंह एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से अटल आवासीय विद्यालय धौर्रा का औचक निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिनॉंक 23.09.2023 को वाराणसी से उ0प्र0 में बनाये गये 18 अटल आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखते हुए उनसे वार्ता की और विद्यार्थियों के लिए तैयार भोजन को स्वयं चखकर गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि कल मा0 प्रधानमंत्री जी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे, साथ ही छात्र/छात्राओं से संवाद करेंगे, इसलिए कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी न रहे।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मण्डलस्तरीय यह विद्यालय पूर्णतः नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जायेगा। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। विद्यार्थियों को रहने के लिये विद्यालय परिसर में ही छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान, स्मार्टक्लास रूम, के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास के लिये अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। कुल 80 छात्र/छात्रायें वर्तमान में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे जो मण्डल के समस्त जनपदों से आये हुये हैं। भविष्य में विद्यालय 1000 छात्र/छात्राओं की क्षमता के साथ संचालित किया जायेगा, विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और खाने-पीने का समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची व परखी जायेगी। विद्यालय में निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण कराये जायेंगे, साथ ही बच्चों को तमाम सुविधायें सरकार द्वारा मुहैया करायी जायेंगी। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, डीएफओ गौतम सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बिरधा संदीप मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी अग्रहरि, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम प्रधान एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles