ललितपुर, 29 सितंबर (आलोक चतुर्वेदी)। आज कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य विभागों का वृक्षारोपण लक्ष्य पूर्व की भांति मानते हुए इस वर्ष भी स्थल चयन की तैयारी किये जाने के सम्बंध में निर्देश दिए गये कि समस्त विभाग भूमि चिन्हांकन सम्बंधी कार्य शीघ्र पूर्ण कर लें। बैठक में प्रभागीय निदेशक गौतम सिंह द्वारा वृक्षारोपण से सम्बंधित विभागों को अवगत कराया कि जनपद में अन्य विभागों द्वारा 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को सफल पौधरोपण किया गया है, प्रभागीय निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य विभागों द्वारा रोपित पौधों की जिओ टैगिंग का कार्य अभी पूर्ण नहीं किया है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देश दिया गया कि समस्त विभाग अपने स्तर पर अवशेष पौधों की जिओ टैगिंग हरितमा एप्प के माध्यम शीघ्र करना सुनिश्चित करें एवं साथ ही निर्देश दिए की रोपित पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा हेतु ब्रिक्स गार्ड, ट्री गार्ड आदि की व्यवस्था करें। जनपद में कराये गए वृक्षारोपण का अन्तर्विभागीय समिति गठित कर जाँच कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये। प्रभागीय निदेशक द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.10.2023 को वन विभाग की ओर से तालबेहट स्थित नर्सरी में वानिकी नव वर्ष मनाया जा रहा है, उन्होंने समस्त अधिकारियों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आग्रह किया गया और अवगत कराया इस आयोजन में वन प्रभाग द्वारा नए पौधरोपण हेतु पौधशालाओं में मृदा कार्य, थैली भरान, बीज उगान एवं अन्य वानिकी कार्य के बारे में बारीकी से बताया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. पाण्डेय, उपायुक्त श्रम रोजगार रविन्द्रवीर यादव, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद, उप निदेशक कृषि बसंत कुमार दुबे, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वीपी सिंह, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, ईओ नगर पालिका निहाल चन्द्र, अस्सिस्टेंट प्रो. डॉ रीतेश खरे, बुंदेलखंड सेवा संस्थान सीईओ वासुदेव सिंह एवं जनपद स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।