ललितपुर, 29 सितंबर (आलोक चतुर्वेदी)। जनपद में कोराना काल के बाद अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की जगह-जगह फैक्ट्रियां लग गई थी और कहीं ना कहीं विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से प्रशासन का इन पर अंकुश लगा पाना भी मुश्किल हो गया था। कम खर्चे में अधिक लाभ कमाने के चक्कर में कई लोग अवैध रूप से कच्ची शराब का व्यापार करने लगे थे। परंतु क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी अन्विता तिवारी ने जिस दिन से चार्ज लिया है, उसी दिन से उनके द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने वालों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं, जिससे कि अवैध रूप से शराब बनाने वालों में डर का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में आज आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी के नेतृत्व में कबूतरा डेरा घटवार में आबकारी टीम द्वारा दबिश दी गई यहां पर जमीन के अंदर छुपा कर अवैध शराब रखी हुई थी और किसी को इसकी जानकारी ना हो इसलिए एक हैंडपंप के द्वारा बाहर निकल जाती थी। आज मौके पर 2000 किलोग्राम लहन बरामद की गई एवं 220 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी की से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।