ललितपुर, 04 अक्टूबर (आलोक चतुर्वेदी)। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को भय मुक्त प्रदेश बनाने का दावा करते नजर आते हैं, लेकिन इसके विपरीत वहीं जनपद में एमओयू में चयनित कंपनी के कर्मचारियों ने दबंग व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। पूरा मामला जनपद ललितपुर की ग्राम खडोवरा का है, जहां नोएडा की एक सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी ने प्रदेश सरकार के साथ ललितपुर में एक सोलर प्लांट लगाने का करार किया है। उसी क्रम में कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ ग्राम खडोवरा में चयनित 52 एकड़ भूमि पर जब सोलर प्लांट लगाने का काम प्रारंभ करती है, तो गांव के ही कुछ अराजक तत्व कंपनी के कर्मचारी से अवैध वसूली की मांग करते हैं। और न देने पर गाली गलौज एवं देख लेने की धमकी देते हैं। उक्त आरोप कंपनी के कर्मचारी ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र मे लगाए हैं। कर्मचारी ने अपनी शिकायत पत्र में भी लिखा है कि इसके पूर्व भी वह प्रशासन से मदद की गुहार लगा चुका है, किंतु पुलिस द्वारा केवल चालानी कार्रवाई कर इतिश्री कर ली है। इस वजह से इन व्यक्तियों के हौसले बुलंद है। इस सोलर प्लांट के लगने से जहां यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी लेकिन अगर यही हाल रहा तो कोई भी निवेशक यहां निवेश करने से कतरायेगा। शिकायत पत्र में आरोप लगाए गए हैं कि उक्त दबंग व्यक्तियों द्वारा बराबर कंपनी के कर्मचारी को भयभीत कर अवैध पैसे की वसूली के लिए दबाब बनाया जा रहा हैं। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा यह भी कहा गया है कि इस वजह से कर्मचारी भयभीत होकर काम में रुचि नहीं रख रहे हैं और कार्य छोड़कर भाग रहे हैं इस वजह से यह प्रोजेक्ट भी पूरा नहीं हो पाएगा, यदि इसी प्रकार अवैध वसूली का धंधा चलता रहा तो कोई भी निवेशक जनपद में कार्य करने के लिए राजी नहीं होंगे उक्त कर्मचारी द्वारा प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।