ललितपुर, 25 सितंबर (आलोक चतुर्वेदी)। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणापुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ. अनिल यादव व विशिष्ट अतिथि के रुप मे क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख राजमणि जी व उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्माण सह प्रमुख ए पी सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित की गयीं एवं पुष्प गुच्छ द्वारा श्रृद्धाजंलियां अर्पित की गई। तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन हुआ इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की ही विचार प्रेरणा से ही हमारा भारतीय जनता पार्टी का संविधान लिखा गया। उनकी एकात्मता बाद की प्रेरणा को लेकर हमारी भारतीय जनता पार्टी की संपूर्ण विचार विधाई संरचना आधारित है और हमारे प्रधानमंत्री मोदी उनके विचारों पर चलते हुए भारतीय आम जन में एकात्मता बाद का संदेश दे रहे है।
सदर विधायक राम रतन कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि हमारे केंद्र और प्रदेश सरकार की ज्यादातर विकास योजनाएं समाज की अंतिम सीढ़ी तक खड़े व्यक्ति को लेकर ही है जैसे की आयुष्मान योजना के माध्यम से हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुफ्त बड़े से बड़ा इलाज करवा रहे हैं। इस अवसर पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड की सदस्य प्रदीप चौवे ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय समाज की अंतिम तक खड़े व्यक्ति के घर तक रोशनी की किरण पहुंचाये जाने का था और हम आज अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचा रहे है निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एडवोकेट ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा और ज्यादा प्रचारित करने की जरूरत है। अंत में जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन जिला प्रभारी डॉ. अनिल यादव, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एडवोकेट, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाशनारायण निरंजन, सहकारी बैंक जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एडवोकेट, निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर सड़ैया, जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पांडेय, पंडित सुरेश कोंते, संदीप सिंह बुंदेला, गजेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतेश संज्ञा, जगाने सिंह राजपूत, आदि उपस्थित रहे।