ललितपुर, 01 अक्टूबर (आलोक चतुर्वेदी)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता के सपने को अमली जामा पहनाने के क्रम में अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उसी के क्रम में आज सम्पूर्ण देश में विभिन्न सरकारी विभागों मे आज सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। एक ओर जहाँ कुछ नेता व अधिकारी सिर्फ फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे तो वही जनपद ललितपुर के क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने न केवल अपने कार्यालय एवं कार्यालय परिषर की सफाई की बल्कि अपने समस्त स्टाफ के साथ कार्यालय के छत के ऊपर जमी घास एवं कूड़ा कचरा स्वयं साथ में लगकर साफ करवाया, आसपास के लोगों का कहना है कि कई बरसों बाद यह तस्वीर देखने को मिली है कि कोई अधिकारी स्वयं साथ मे लगकर बो भी छत की सफाई करवा रहे हैं नही तो कुछ तो सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिये सफाई करते हैं।