-प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय/यूरिनल बनाए जाने के निर्देश
-नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं पुराने कुओं को संरक्षित करने के निर्देश
-कंपनी बाग को और अधिक उपयोगी बनाने हेतु प्रस्ताव बनाएं
-अन्ना गौवंश को आश्रय स्थलों में पहुंचाएं
ललितपुर, 07 सितंबर (आलोक चतुर्वेदी)। ललितपुर के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा प्रातःकाल में नगर ललितपुर के विभिन्न क्षेत्रों यथा सदनशाह, पुरानी तहसील, नई तहसील, सुमेरा तालाब, बंध, कटरा बाजार, लोहा पीतल बाजार, कम्पनी बाग, स्टेडियम, बस स्टैण्ड आदि का भ्रमण किया गया तथा स्थानीय व्यक्तियों नागरिकों से वार्ता की गई। निरीक्षण दौरान प्रातः 6.00 बजे नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मचारी सड़क पर झाडू लगाते हुये पाये गये। महिला सफाई कर्मी मधु का कार्य अच्छा पाया गया, जिन्हें उत्साहवर्द्धन किया गया। *मौके पर निर्देश दिए गए कि सभी सफाईकर्मी नियम गणवेश में रहें तथा वाहन निर्धारित समय 05.00 बजे निकलकर कूड़ा संग्रह का कार्य करे।
साथ ही अधिशासी अधिकारी, न०पा०प० को सार्वजनिक स्थल शौचालय/मूत्रालय निर्मित किये जाने हेतु योजना/प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने एवं डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए गए। बस स्टैण्ड के निरीक्षण में उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित कोई भी बस नहीं देखी गई तथा सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। अधिशासी अधिकारी को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने तथा नगर के पुराने कुओं का निरीक्षण कर जल संरक्षण की दृष्टि से उनको संरक्षित करने के निर्देश दिए गए।
कम्पनी बाग में के निरीक्षण में विभिन्न नागरिकों से वार्ता की गई तथा पार्क को और अधिक जनोपयोगी बनाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। तुवन ग्राउण्ड में बच्चो को खेल का स्थल उपलब्ध कराने के जिला खेल अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को जिर्देशित किया गया। सुमेरा तालाब के निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी, न.पा. इस क्षेत्र का निरीक्षण कर शौचालय/मूत्रालय एवं पेयजल का स्टैण्ड निर्मित कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर करने तथा सड़क पर विचरण वाले गौवंश को कैटल कैचर के माध्यम से आश्रय स्थल में संरक्षित करने के निर्देश दिए गए।