26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Lakhimpur Khiri News:04 राशि गोवंश पशु व जानवरों को काटने का सामान सहित 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता)- गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.05.2023 को थाना निघासन पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओं को काटकर उनके मास की बिक्री करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु गोवंशीय पशु का मांस बेचने वाले गिरोह की गिरफ्तारी व बरामदगी एवं तलाश वांछित / वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री राजेश कुमार के मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन श्री प्रभातेश कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 26.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुहेली नदी के किनारे घोसियाना जंगल में कुछ लोग गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा करके उनको मार कर मांस बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 11 अभियुक्त 1. अतीक पुत्र शफी 2. अख्तर पुत्र अजमत अली 3. मो0 उमर पुत्र अजीजउल्ला निवासीगण ग्राम लालपुर थाना निघासन खीरी 4. शहीद उर्फ गुण्डे पुत्र अली हुसैन 5. इरफान उर्फ छोटू पुत्र मुखिया 6. हनीफ पुत्र फकीरा 7. शकील पुत्र मुस्तकीम निवासीगण ग्राम पठाननपुरवा मजरा पढुवा थाना निघासन खीरी 8. वसीम उर्फ सल्लार पुत्र मो0 शरीफ निवासी ग्राम जीतपुरवा थाना निघासन खीरी 9. आफाक पुत्र सज्जाक निवासी ग्राम बिनौरा थाना निघासन खीरी 10. निसार शाह पुत्र अजमत शाह 11. इकराम पुत्र इसरार निवासीगण झाला थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है एवं 04 अभियुक्त क्षेत्र भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग गये जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को हमराही पुलिस कर्मचारी की निगरानी में रखकर आसपास जगह का निरीक्षण किया गया तो मौके से बरामद जीवित 04 राशि गोवंशीय चार बैल जिनके गले,मुंह व पैर में रस्सी बंधी हुई थी जिनको कर्मचारीगण की मदद खुलवाया गया और चारा पानी की व्यवस्था कर सभी गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित ग्राम कौड़िया मजरा धर्मापुर स्थित गौशाला भिजवाया गया तथा मौके से ही जानवरों को काटने के औजार जिनमें एक इलेक्ट्रानिक तराजू,एक तराजू लोहा सादा, दो अदद वाट लोहा क्रमश: 01 किलोग्राम व 500 ग्राम,दो अदद फरसा, दो अदद छुरी लोहा व दो अदद लकड़ी का वोटा का बरामदगी हुई है अभियुक्त शहीद उर्फ गुण्डे पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम पठाननपुरवा मजरा पढुवा थाना निघासन खीरी की जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया। सभी गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गौरतलव है कि दिनांक 24.05.2023 को मोटे बाबा मन्दिर पुजारी विकट गिरी पुत्र रामनाथ गिरी निवासी ग्राम बोझिया थाना निघासन जनपद की तहरीरी सूचना बावत गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 365/2023 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था।

बरामदगी विवरण-

01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू
01 अदद तराजू लोहा सादा
02 अदद वाट लोहा क्रमश: 01 किलोग्राम व 500 ग्राम
02 अदद फरसा
02 अदद छुरी लोहा
02 अदद लकड़ी का वोटा
01 अदद तमंचा 315 बोर
01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

1. मु0अ0सं0 369/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम अतीक आदि 11 नफर उपरोक्त
2. मु0अ0सं0 370/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम शहीद उर्फ गुण्डे पुत्र अली हुसैन नि0 पठाननपुरवा म0 पढुवा निघासन खीरी

अभियुक्त हनीफ पुत्र फकीरा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 829/2008 धारा 307 भा0दं0वि0 थाना निघासन
2. मु0अ0सं0 833/2008 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना निघासन
3. मु0अ0सं0 1216/2009 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना निघासन

अभियुक्त वसीम उर्फ सल्लार पुत्र मो0 शरीफ उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 329/2015 धारा 380/457/411 भा0दं0वि0 थाना निघासन

अभियुक्त आफाक पुत्र सज्जाक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 167/2023 धारा 429 भा0दं0वि0 11(क) पशु क्रूरता अधिनियम थाना निघासन

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

1. उ0नि0 अनिल कुमार राजपूत थाना निघासन
2. उ0नि0 बाबूराम (चौकी प्रभारी ढखेरवा) थाना निघासन
3. उ0नि0 राम गौरव थाना निघासन
4. हे0का0 मो0 अली थाना निघासन
5. हे0का0 जयप्रकाश यादव थाना निघासन
6. हे0का0 अबरार हुसैन थाना निघासन
7. हे0का0 वीर प्रताप थाना निघासन
8. का0 नरेश गंगवार थाना निघासन
9. का0 योगेन्द्र कुमार थाना निघासन
10. का0 भूपेन्द्र सिंह थाना निघासन
11. का0 प्रदीप कुमार थाना निघासन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles