21.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Lakhimpur Khiri News: सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2022 के अंतर्गत की गई कार्यवाही

लखीमपुर खीरी (वेबवार्ता ) – पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के अंतर्गत तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर बहराइच बॉर्डर जालिम नगर चौराहा, नकहा एवं रामापुर में यातायात प्रभारी निर्मलजीत यादव, आरक्षी यातायात संदीप कुमार, राज, पंकज वर्मा एवं पुलिस सहायता केंद्र मुराउन पुरवा थाना धौराहरा के पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग की गई एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में म्यूजिक के माध्यम से एवं पंपलेट देकर जानकारी एवं जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन ना करना है ।

Screenshot 2022 11 13 15 30 17 24 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें ट्रक, ट्रैक्टर डबल ट्राली पर गन्ना आदि ओवर हाइट कर परिवहन ना करें, वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।

Screenshot 2022 11 13 15 30 41 57 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन को निर्धारित गति में चलाएं नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें स्टंट बाइकिंग से बचे हैं काली फिल्म हूटर प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें गलत दिशा में ना चले इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे साथ ही रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करें, ट्रैक्टर ट्रॉली लोडर पिकअप पर यात्रा न करें एवं यातायात नियमों के अनदेखी करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों के विरुद् मोटर यान अधिनियम के तहत कुल 212 वाहनों का चालान 03 वाहन सीज किए गए हैं।

Screenshot 2022 11 13 15 30 05 11 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

शीतऋतु/कोहरा कें दृष्टिगत दुर्घटना को रोकथाम हेतु करीब 75 ट्रैक्टर ट्राली, डनलप, लोडर, पिकअप एवं अन्य वाहनों में निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles