लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता) – शुक्रवार को मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को रोडवेज बस स्टेशन मोहम्मदी का नामकरण के संबंध में पत्राचार किया है। डीएम को प्रेषित पत्र में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने रोडवेज बस स्टेशन मोहम्मदी का नाम स्मृतिशेष ‘ मन्नालाल रोडवेज बस स्टेशन’ कराने के संबंध में जिक्र किया है। प्रेषित पत्र में उन्होंने उल्लेखित किया है कि स्व० मन्नालाल जी मोहम्मदी विधानसभा से सन् 1957, 1962, 1967, 1974, 1977 तक लगातार 05 बार विधायक रहे थे तथा मन्नालाल जी बहुत बडे समाज सेवक थे, जिन्होने तमाम कीर्तिमान स्थापित किये। आज भी लोग उनके नाम का सम्मान करते हैं। “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत प्रशासन की ओर से जिले के लखीमपुर, गोला एवं मोहम्मदी रोडवेज बस अड्डे एवं दो रोडवेज बसों के नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए। उसी क्रम में लोगों के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं।