लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता)- पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के द्वारा चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी निघासन महोदय के कुशल दिशा निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर नौरंगाबाद रोड़ पर स्थित मुख्तार सिंह के बाग के पास बहद कस्बा सिंगाही जनपद खीरी से मु0अ0सं0 306/2022 धारा 34/147/148/149/307/353/332/342/323/504/272 IPC व 60(2) EX ACT के 01 नफर नामित वांछित अभियुक्त जुबराती पुत्र सत्तार नि0 ग्राम बथुआ टांडा जनपद खीरी को 01 अदद अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना सिंगाही पर मु0अ0सं0 319/2022 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये वास्ते प्राप्त करने रिमाण्ड माननीय न्यायालय सदर लखीमपुर खीरी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री मन्जीत सिंह तोमर थाना सिंगाही खीरी
2.हे0का0 रामभवन थाना सिंगाही खीरी
3.का0 दुष्यन्त यादव थाना सिंगाही खीरी