प्रभारी डीएम ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी(वेबवार्ता)- स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए डेली मॉनिटरिंग करें। मरीज व उनके तीमारदारों से चिकित्सक बेहतर व्यवहार करें। अनडाइट फंड का नियमानुसार सदुपयोग करें, जहां इस फंड का इस्तेमाल नहीं हुआ तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। सभी पोर्टल्स पर फीडिंग को अपडेट रखा जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि सीएचसी स्तर पर आरकेएस की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में नियमित करायें। पीएचसी आरकेएस ( जन अरोग्य समिति) खातों की केवाईसी कराए। हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर जन अरोग्य समिति का संचालन सीएचओ व प्रधान द्वारा खाते का संचालन किया जायेगा, उसकी नियमित समीक्षा, अनुश्रवण करें। गोल्डेन कार्ड का कार्य निरन्तर जारी रखें। परिवार कल्याण-नसबन्दी का सीजन चल रहा है अधिक संख्या में महिला व पुरुष नसबन्दी के लिए प्रेरित करें। आशा भुगतान समय से करें। डीएम ने समीक्षा करते हुए कहा की जन्म मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री ससमय शत-शत सुनिश्चित की जाए। डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, ईसंजीवनी आईपीडी, ओपीडी, संचारी रोग, कवच एप्लीकेशन से परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिये। बैठक के शुरू में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति, प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा हुई। जेएसवाई भुगतान FAMS Portal से ही करायें। उपकेन्द्र अन्टाईड व वीएचएसएनसी में धनराशि हस्तान्तरित करें व व्यय करायें। बैठक में सीएमएस डॉ हर्षवर्धन, डा ज्योति मेहरोत्रा, एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, डॉ बीसी पंत, डीपीएम अनिल यादव, डीपीओ सुनील श्रीवास्तव, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ मौजूद रहे।