26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Lakhimpur Khiri News: खीरी पहुंचा उप्र राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग, कलेक्ट्रेट में की बैठक की सुनवाई 

आयोग के दो सदस्यीय दल ने नगरीय निकायवार ओबीसी राजनीतिक प्रतिनिधित्व का किया परीक्षण, जानी राय

आयोग अनुभवजन्य अध्ययन, अभिलेखों, दृष्टांटो के आधार पर शासन को देगा अपनी अनुशंसा 

Screenshot 2023 01 28 17 54 29 37 83205596e5bc50f461d1fb1edf82f8b4

लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता) – उप्र राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के मा. सदस्यगण महेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार विश्वकर्मा अपने निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे, जहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी गणेश कुमार साहा ने उनके आगमन पर स्वागत किया।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने डीएम, सीडीओ, एडीएम, सभी नगरीय निकाय के ईओ की मौजूदगी में राजनीतिक दलों, नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों, आमजन के साथ बैठक की। सभी से निकायवार ओबीसी आरक्षण के संबंध में राय जानी। बैठक से पूर्व उन्होंने अफसरों, नगरीय निकाय से जुड़े जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, आमजन से उनका परिचय भी प्राप्त किया। आयोग के सदस्य रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को इस आयोग का गठन किया गया, जिसमें चार सदस्य है और न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह इसके अध्यक्ष हैं। उन्होंने आयोग के गठन एवं अधिसूचना, ओबीसी आरक्षण की अवधारणा को रेखांकित किया। आयोग उप्र की सभी जिलों में भ्रमण करके नगरीय निकायों में ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व के संबंध में समस्याए व शिकायत जान रही है। उन्होंने ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए मौजूद नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों, आमजन से उनके विचार एवं समस्याएं जानी। प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का आयोग द्वारा संज्ञान लिया जा रहा है, प्राप्त शिकायतों को दूर किया जाएगा। आयोग नगरीय निकायों में ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व का खास ध्यान रखेगा। आयोग के सदस्य संतोष कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि यह आरक्षण राजनैतिक है, आर्थिक नहीं। इसका पूरा लाभ फील्डस्तर पर मिल रहा या नहीं। आयोग द्वारा इसका परीक्षण, जांच की जा रही है। आयोग अनुभवजन्य अध्ययन, अभिलेखों एवं दृष्टांटो के आधार पर अपनी अनुशंसा शासन को सौंपेगा। बैठक में नगरीय निकाय मोहम्मदी, लखीमपुर, निघासन में ओबीसी आरक्षण के संबंध में अपनी समस्याएं एवं सुझाव बताएं। ज्यादातर लोगों ने सर्वे प्रॉपर ना होने एवं अध्यक्ष की सीटों पर रोटेशन न होने का प्रमुखता से उल्लेख किया। बैठक के अंत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने आयोग के प्रति आभार ज्ञापित किया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव, जेपी मिश्र, उत्तम वर्मा, सुधा निषाद, नसरीन बानो, अरविंद गुप्ता, सुनील बाथम, ईरा श्रीवास्तव, नरेश यादव, विपिन मौर्य, उत्तम वर्मा, रवि गोस्वामी, शिव प्रसाद द्विवेदी राहुल शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, बालेश्वर यादव, महबूब अली, सहित बड़ी संख्या में नगरीय निकाय से जुड़े जनप्रतिनिधि राजनीतिक दल सहित आमजन मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles