28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Lakhimpur Khiri News:महिला परामर्श केन्द्र पर पारिवारिक मामलों की हुई काउंसिलिंग

लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता) – पुलिस अधीक्षक  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में महिला थाना खीरी परिवार परामर्श केन्द्र पर प्रभारी निरीक्षक, महिला थाना, शकुन्तला उपाध्याय व अन्य परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पारिवारिक मामलों में सुलाह समझौते का प्रयास किया गया।

  महिला थाना पर प्रत्येक रविवार को परिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Screenshot 2023 02 12 18 24 13 13 7352322957d4404136654ef4adb64504

  प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शकुंतला उपाध्याय ने बताया कि उनके समक्ष काफी ऐसी शिकायत थाने पर एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त होती हैं, जिनमें पति-पत्नी में घरेलू कलह होनेे कारण मुकदमें शुरू हो जाते है ,पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा , साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं परिवारों में विघटन न हो इस कारण से परामर्शदाताओं का सहयोग लेकर प्रत्येक रविवार को थाना परिसर में पक्षकारो के मध्य समझौता कराया जाता है। इस रविवार लगभग दो दर्जन मामलों में पति पत्नी उनके सगे संबंधियों को बुलाया था। श्रीमति नीति गुप्ता , कय्यूम जरवानी , सुश्री कुसुम गुप्ता व श्रीमत किरन अग्रवाल , उपनिरीक्षक कंचन सिंह महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षी सुमन लता , रेनू सिंह व शशी प्रभा के अथक प्रयास से 07 परिवारों को बिखरने से बचाया गया हैं, व उनकी साथ-साथ में विदाई करायी गयी है। अधिक मनमुटाव होने कारण उन्हें अगले रविवार को बुलाया गया है , जिन पति पत्नी की विदाई करायी गयी उनको भी अगले रविवार को कुशलक्षेम पूछने के लिए पुन: बुलाया गया है जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें। इस तरह से सुलह कराने से परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयास का सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles