लखीमपुर खीरी (वेबवार्ता)- डेंगू और मलेरिया फैलने की खबर को संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में भ्रमण किया। इस दौरान वहां पर मलेरिया और डेंगू की जांच की गई जो सभी नेगेटिव थीं। इसी के साथ ऐसे पांच लोगों का चालान किया गया, जिनके यहां फ्रिज और कूलर में डेंगू और मलेरिया का लारवा पॉजिटिव पाया गया।मलेरिया अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि खीरी टाउन में डेंगू का मरीज मिलने की खबर संज्ञान में आई थी।
वहीं यह भी संज्ञान में आया था कि क्षेत्र में तेजी से बुखार चल रहा है। उसे देखते हुए सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान 23 डेंगू के और मलेरिया के 25 टेस्ट किए गए, जो सभी नेगेटिव थे। वहीं मलेरिया के रोगियों की पुष्टि करने के लिए स्लाइड बनाकर लखनऊ भी भेजी गई है। जिनकी रिपोर्ट 2 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाएगी। वहीं भ्रमण के दौरान पांच ऐसे घर मिले जहां फ्रिज और कूलर में डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनप रहे थे। जिसके बाद इनका स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा चालान काटा गया है। वहीं पूरे क्षेत्र में एंटी लारवा सहित फागिंग कराई गई है।