20.1 C
New Delhi
Thursday, March 23, 2023

Lakhimpur khiri: गांव में गंदगी का अंबार संक्रामक रोगों का खतरा

मोहम्मदी /खीरी(वेबवार्ता)- ग्राम झखरा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। गांवों में तैनात सफाईकर्मी ग्राम प्रधानों व सचिवों की मिलीभगत से काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं, गांवों में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है। बच्चो को बुखार से लेकर जुकाम का खतरा होने लगा है । ग्राम झखरा में देखने को मिला। यहां नाली की सफाई न होने से सरकारी हैंडपंप का पानी सड़क पर ही भर जाता है ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ जाती है। गांव के अंदर रोड़ों पे कीचड़ फैलाने से आने जाने वालो को गिर गिर जाने का खतरा बढ़ गया है नालियां न होने के कारण हैंडपंप का पानी व बरसात का पानी गांव से बाहर नहीं निकल पाता है। वहीं, लोगों के घरों का पानी भी गांव की गलियों में ही फैलता रहता है। ऐसे में वहां कीचड़ व जलभराव के कारण जहां नालियों का पानी काला पड़ गया है वहीं दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी है। प्रशासन की ओर से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए गांव में स्वच्छता अभियान चलाने व समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,128FollowersFollow

Latest Articles