16.1 C
New Delhi
Monday, March 20, 2023

Lakhimpur Khiri:राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत की गई कार्यवाही 

लखीमपुर खीरी(वेबवार्ता)- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी,श्री संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जनपद न्यायालय खीरी में यातायात प्रभारी निर्मलजीत यादव आरक्षी यातायात धर्मेंद्र कुमार आरक्षी पंकज कुमार वर्मा आरक्षी यातायात मुकेश सिंह द्वारा कैंप लगाकर पूर्व में हुए चलान के सरलता पूर्वक निस्तारण हेतु लोक अदालत में आए (2245) लोगों को पंपलेट वितरण कर एवं म्यूजिक के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी एवं जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन ना करना है दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन को निर्धारित गति में चलाएं नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें स्टंट बाइकिंग से बचे हैं काली फिल्म हूटर प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें गलत दिशा में ना चले शीत ऋतु/ कोहरा पड़ने के कारण दुर्घटना होने की अधिक संभावना रहती है ऐसी स्थिति में रोड के किनारे किसी भी दशा में वाहन न खड़ा करें ट्रैक्टर ट्राली व डनलप मैं पार्किंग लाइट ना होने से लोगों को दिखाई नहीं देता ऐसे में ट्रैक्टर ट्राली डनलप एवं अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,125FollowersFollow

Latest Articles