19.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ सफाई में जुटा पूरा जिला, जनप्रतिनिधियों एवं अफसरो ने लगाई झाड़ू

-विधायक ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प

लखीमपुर खीरी, 01 अक्टूबर (शिवम वर्मा)। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले रविवार को जनपद खीरी में प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ सफाई अभियान के तहत “स्वच्छता अभियान” चला। जनपद खीरी में शासन से नामित जिले की नोडल अधिकारी आयुक्त, वाणिज्य कर मिनिष्ती एस, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, विधायक सदर योगेश वर्मा, एडीएम संजय सिंह, प्रभारी सीडीओ एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह, डीसी मनरेगा विपिन चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवींद्र सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला इस अभियान के तहत सड़कों पर उतरा और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया। जनप्रतिनिधियों अफसर एवं आमजन ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की।

रविवार को तय समय के मुताबिक नोडल अधिकारी, डीएम, एडीएम तहसील व विकासखंड लखीमपुर के ग्राम सैधरी पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक सदर योगेश वर्मा के साथ ग्राम सैधरी समेत महेवागंज पुल पर स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए साफ सफाई की। इस दौरान उन्होंने सफाई कार्मिकों का मनोबल भी बढ़ाया। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भी बढ़ चढ़कर श्रमदान किया। इसके बाद अफसरो का काफिला नगर पालिका परिषद लखीमपुर के मोहल्ला गोटैयाबाग पहुंचा, जहां उन्होंने वाल्मिक मंदिर के पास श्रमदान करते हुए साफ सफाई की। इस दौरान नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ ईरा श्रीवास्तव ने नोडल अफसर, विधायक एवं डीएम का पुष्प देकर स्वागत किया।

विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में यह एक विशाल स्वच्छता अभियान है। यह पहल ‘स्वच्छता पखवाड़ा -स्वच्छता ही सेवा’ 2023 अभियान की एक कड़ी है। नोडल अफसर ने कहा कि आज इस पुनीत मौके पर श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने और मन में यह धारणा रखें कि न गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देगें। डीएम ने कहा कि हम सब के प्रयास से ही स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हम सभी का एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु सदैव सजग रहने एवं उसमें अपना कतिपय श्रमदान भी करें।

विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ : नगर पालिका परिषद लखीमपुर के मोहल्ला गोटैया बाग में स्थित वाल्मीकि मंदिर परिसर में विधायक सदर योगेश वर्मा ने मौजूद अफसरो, कार्मिको एवं आमजन को “स्वच्छता का संकल्प” दिलाई। इस दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम श्रद्धा सिंह, ईओ संजय कुमार, कमांडेंट होमगार्ड दिनेश कुमार पांडेय आदि उपस्तिथ रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles