18.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

शासन की योजनाओं का गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अधिकारी : टेनी

-कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

-बाढ़खंड के कामकाज को जनप्रतिनिधियों ने सराहा, ताली बजाकर किया अभिवादन

लखीमपुर खीरी, 22 सितंबर (शिवम वर्मा)। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण के लिए जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार, खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। सांसद ने एक-एक योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की हकीकत भी परखी। मौजूद विधायक ने भी विकास कार्यों को गति देने के लिए अपने सुझाव दिए।जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ खंड डिवीजन के ईई राजीव कुमार के बेहतर बाढ़ प्रबंधन एवं कामकाज के लिए एवं उनके क्षेत्र को बाढ़ एवं कटान से मुक्ति दिलाने के लिए सराहना की।

बैठक में मुख्य रूप से विधायक योगेश वर्मा, विनोद अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, जेडीसी केके सिंह, सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह, जिपं अध्यक्ष प्रति. नरेंद्र सिंह, पीडी एसएन चौरसिया, ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बेहजम एवं फूलबेहड़, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, जितेंद्र त्रिपाठी, अंबरीश सिंह, समिति के नामित सदस्य बीना सिंह, दीपक पुरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Teniकेंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिले में योजनाओं के नियमित अनुश्रवण, समीक्षा से ही केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी जनकल्या णकारी, लाभकारी योजनाओं का लाभ जिले के लोगों को अधिक से अधिक मिल रहा है। साथ ही साथ विभागीय कामों में खीरी जिले ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक अलग स्थान बनाया। जिस कारण ही खीरी की प्रदेश में अलग पहचान बनी है। मैं चाहता हूं, यह निरंतरता बनी रहे और हम लोग अपने जिले के लोगों की समृद्धि, खुशहाली के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उन प्रयासों में हम सफल हो। जनपद वासियों के जीवन जीने की सामान्य सुविधाएं एवं जरूरत बढ़े। इसके लिए हम निरंतरता से काम करें। अफसर जनप्रतिनिधियों के सहयोग, मार्गदर्शन में जिले की इस रफ्तार को जारी रखते हुए गुणवत्ता को और बेहतर बनाएं।

बुखार में कतई लापरवाही ना बरते, तुरंत इलाज शुरू कराए

केंद्रीय मंत्री के पूछने पर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जिले में डेंगू के 36, मलेरिया 206, एईएस/जेई 15, स्क्रबटाइपफस 10, लेप्टोस्पायरोसिस 20 केस रिपोर्ट हुए। जिन गांवों में बुखार के मामले अधिक हैं। वहां कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग प्रभावी कार्यवाही कर रहा। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। विधायक सदर ने साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर किए जाने की बात कही।

डीएम ने बताया कि एलीशा टेस्ट के जरिए डेंगू की पुष्टि होती है। यह टेस्ट किट केवल जिला चिकित्सालय में ही है। बुखार के मामले में सरकारी चिकित्सालय आकर ट्रीटमेंट शुरू कराएं। बुखार में कतई लापरवाही ना बरते, तुरंत इलाज शुरू कराए। फर्जी पैथोलॉजी/ चिकित्सालय/क्लीनिक के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही जारी है। पोर्टल पर प्राप्त नए चिकित्सालयों ने पंजीकरण ऐसे मामलो में जहा स्थानीय चिकित्सक न होने सहित अन्य विसंगतियों है। उन सभी आवेदनो को रिजेक्ट किया जा रहा है। अवैध चिकित्सालयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

रिवैंप योजना के कामों में लाए तेजी, विभाग-कंपनी हर 03 दिन में डीएम को करे रिपोर्टिंग : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री की रिवैंप योजना की समीक्षा के दौरान ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रिवैंप योजना के तहत जिले में 25636 पोल के सापेक्ष अबतक 4274 पोल लग गए। एलटी केबल 948 किमी के सापेक्ष 87.56 किमी डाली गई। हाई टेंशन कंडक्टर्स 914 किमी के के सापेक्ष 132.77 किमी पर काम हुआ है। शेष काम प्रगति पर है। ट्रांसफार्मर्स की क्षमतावृद्धि भी की जा रही। विधायक गोला प्रतिनिधि ने विद्युत आपूर्ति में सप्लाई बाधित होने की बात कही। केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया कि रिवैंप योजना के कामों में तेजी लाए। विभाग-कंपनी संयुक्त रूप से कामकाज की हर 03 दिन में डीएम को रिपोर्टिंग करें।

विधायकों को दे जल जीवन मिशन की पूर्ण, निर्माणाधीन परियोजनाओं की सूची : मंत्री

जनपदीय समिति के परीक्षण के बाद ही हैंडओवर हो परियोजना : डीएम

जल जीवन मिशन (ग्रा) की समीक्षा के दौरान ईई योगेंद्र नीरज ने बताया कि जिले में 904 परियोजनाएं स्वीकृत हैं। 850 में काम गतिमान है। 949 में बोरिंग व 450 में फाउंडेशन कार्य पूरा हो चुका। जिले मे 7750 किमी पाइपलाइन डाली जा चुकी है। अबतक 3.92 लाख लाभार्थियों को नल से जल का कनेक्शन दिया गया। शेष पर काम प्रगति पर है। मंत्री ने निर्देश दिया कि विधायको को उनके क्षेत्र की पूर्ण/ निर्माणाधीन परियोजनाओं की सूची उपलब्ध कराए। डीएम ने निर्देश दिए की कोई भी परियोजना जिला स्तरीय समिति के परीक्षण के उपरांत ही हैंडओवर हो। मंत्री के पूछने पर आरईडी के ईई ने बताया कि त्वरित योजना के तहत 60 काम गतिमान है, जो अक्टूबर में पूर्ण होगे। एफडीआर तकनीक से 15 रोड बन रही, जिनमें नौ सड़कों पर काम पूरा कर लिया, केवल पेंटिंग शेष है।

पीडब्ल्यूडी के अफसरो ने सड़कों के गड्ढामुक्ति, नवीनीकरण सड़कों पर विस्तृत जानकारी दी। मंत्री निर्देश दिया कि नवंबर माह के अंततक तीनों ओवर ब्रिज का काम पूर्ण करते हुए शुभारंभ अनिवार्य रूप से कराया जाए। जनप्रतिनिधियों ने तीनों ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण न हो, इसलिए उस स्थल की सौंदर्यकरण कराए जाने की बात कही। बैठक में समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधियों ने जन समस्याओं के बारे में चर्चा कर समाधान के बारे में विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। बैठक के अंत में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आज की बैठक में जो भी मार्गदर्शन करते हुए निर्देश दिए है, उनका पूरे प्रशासन की ओर से पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

बाढ़खंड के कामकाज को जनप्रतिनिधियों ने सराहा, ताली बजाकर किया अभिवादन विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने धौरहरा-ईसानगर को एवं विधायक सदर योगेश वर्मा ने डीएम के नेतृत्व में नकहा को बाढ़ एवं कटान से मुक्ति दिलाने पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की बाढ़ खंड डिवीजन के ईई राजीव कुमार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने तालियां बजाकर उनके काम को सराहा। वही सीएचसी खमरिया में जलभराव का मुद्दा उठाया। जिसपर निर्देश दिए गए कि पीडब्लूडी सीडी-1 इसका आगड़न करते हुए सीएमओ को उपलब्ध कराएं, ताकि सीएमओ अग्रेतर कार्यवाही करें।

सीडीओ ने प्रस्तुत किया योजनाओं का ब्यौरा

बैठक का संचालन करते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, एनआरयूएम, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles