16.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

एनसीसी कैडेट्स वार्षिक प्रशिक्षण शिविर को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरुक

लखीमपुर खीरी, 24 सितंबर (शिवम वर्मा)। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में यातायात पुलिस खीरी द्वारा युवराज दत्त महाविद्यालय में भारतीय सेना के द्वारा आयोजित एन0सी0सी0 कैडेट्स के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर को यातायात नियमों का पालन करने व ट्रैफिक वॉलेंटियर के रूप में यातायात के संचालन के विषय में जानकारी दी गई, एनसीसी कैडेट्स को ट्रैफिक वालंटियर के रूप में चौराहे पर यातायात नियंत्रण कैसे करें, ट्रैफिक सिग्नल, यातायात संकेत, यातायात नियमों व राजमार्गों पर‌ लगे यातायात चिन्हो के बारे में बताया गया, तथा एक्सीडेंट की दुर्घटना में घायल पीड़ितों की त्वरित सहायता करते हुए हास्पिटल तक पहुंचाने में मदद के लिए बताया गया, व कैडेट्स को गुड सेमेरिटन बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया, प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी यातायात खीरी, विनोद कुमार यादव, टीएसआई मनीष कुमार पाठक व ट्रैफिक दीवान जैनेन्द्र शर्मा ने एन0सी0सी कैडेट्स को यातायात प्रबंधन व नियमों तथा ट्रैफिक वालंटियर के रुप में उनकी भूमिका के बिषय में जानकारी दी गई। साथ ही साथ बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्रंक एन ड्राइव, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने, ओवर स्पीडिंग, स्टंट आदि ना करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। एन0सी0सी0 कैडेट्स को ट्रैफिक नियमों से सम्बंधित पम्पलेट बांटे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सेना के कर्नल श्री चित्रसेन, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल राजेश चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर सुमेर सिंह,मेजर सतपाल सिंह एवं प्रशिक्षक स्टॉप तथा 497 एन0सी0सी0 कैडेट्स मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles