15.1 C
New Delhi
Friday, December 8, 2023

परिवार परामर्श केंद्र की शुरुआत, बिखरते परिवारों को मिलेगा सहारा

लखीमपुर खीरी, 27 सितंबर (शिवम वर्मा)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ‘परिवार परामर्श प्रकोष्ठ’ के ऑफिस की शुरुआत बुधवार को हुई। इस कार्यालय में पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए पहल होगी। ऑफिस का उद्घाटन वामा सारथी की अध्यक्षा डॉ. कोमल साहा व आकांक्षा समिति की अध्यक्षा अल्पना सिंह ने किया। कार्यालय का पहले दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन करने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

Family counseling center started वामा सारथी की अध्यक्षा डॉ. कोमल साहा ने बताया कि जनपद खीरी में परिवार परामर्श केन्द्र पूर्व से ही अच्छा काम कर रहा है। कई टूटते परिवार को बचाकर उनकी जिंदगी में रंग भरने का काम परामर्श केन्द्र ने किया है। काउंसलर भी टूटते रिश्तों को जोड़ने में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अहम योगदान निभा रहे है। इस अवसर पर डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles