16.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

25 सितंबर से 03 नवंबर तक ब्लॉकवार लगेंगे सेमिनार, डीएम ने जारी किया रोस्टर

लखीमपुर खीरी, 24 सितंबर (शिवम वर्मा)। जनपद खीरी के महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में सभी ब्लॉकों में चरणबद्ध रूप से तय तिथियों पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना की एकदिवसीय कार्यशाला एवं सेमिनार आयोजित होंगे। डीएम ने न केवल रोस्टर जारी किया बल्कि कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारी -कर्मचारियों का उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया है।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य बाल लिंगानुपात को समानुपातिक करना, बालिकाओं के प्रति शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा आदि को सुदृढ़ बनाना तथा उनके प्रति समाज में एक सकारात्मक सोच विकसित करना, कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, बाल विवाह की रोकथाम करना आदि है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों पर रोस्टर के अनुसार विभिन्न तिथियों पर एकदिवसीय सेमिनार-कार्यशाला का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से 04 बजे तक ब्लॉक सभागार में किया जाएगा, जिसमें सम्बन्धित ब्लॉक में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह की महिलाए प्रतिभाग करेगी।

कार्यशाला में महिलापरक योजनाओं की जानकारी देते प्रशिक्षक, डीएम ने दिए निर्देश

डीएम ने निर्देश दिए कि कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, महिला कल्याण, श्रम, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं विभागों से नामित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जो अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में भली-भांति भिज्ञ हों, को उक्त कार्यशाला -सेमिनार में प्रशिक्षक के रूप में नामित करते हुए प्रतिभाग किये जाने के लिए निर्देशित करे।

इन तिथियों पर इन ब्लॉकों में होगी सेमिनार-कार्यशाला

25 सितम्बर लखीमपुर, 27 सितम्बर फूलबेहड, 30 सितम्बर नकहा, 03 अक्टूबर बेहजम,05 अक्टूबर धौरहरा, रमियाबेहड 09 अक्टूबर, ईसानगर 11 अक्टूबर, निघासन 13 अक्टूबर, बिजुआ 16 अक्टूबर, (कुंभी) गोला 18 अक्टूबर, बांकेगंज 20 अक्टूबर, पसगवां 25 अक्टूबर, मोहम्मदी 28 अक्टूबर, मितौली 01 नवम्बर, पलिया 03 नवम्बर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles