22.1 C
New Delhi
Saturday, December 9, 2023

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पकड़े लूट के पांच आरोपी

लखीमपुर खीरी, 27 सितंबर (शिवम वर्मा)। रवहीं पुल के पास हुई मुठभेड़ में मंगलवार को खीरी के जगसण निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के भाई से महीना भर पहले 1.13 लाख रुपये लूटने वाले पांच बदमाश पुलिस और क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए। मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 60 हजार रुपये नकदी व अन्य सामान बरामद किया है।

खीरी थाने के जगसण निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राकेश का चचेरा भाई रामप्रताप 28 अगस्त को इंडियन बैंक शाखा नकहा से 1.13 लाख रुपये निकालकर घर आ रहा था। रास्ते में मठियापुरवा क्रशर के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया। रामप्रताप को घायल कर 1.13 लाख रुपये लूट ले गए। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात रवहीं पुल के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई।

लूट की घटना में शामिल पढुवा थाने के गांव गंडूरी निवासी फिरोज अहमद, बालूडीहा निवासी अशफाक, महराजनगर का अयान, मुकेश निवासी गांव झंडी व शारदानगर थाने के चौफेरी निवासी अंशू तिवारी को दबोच लिया गया। मुठभेड़ में अभियुक्त अंशू तिवारी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से लूट के 60 हजार रुपये, तीन मोबाइल, दो बाइकें, अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए। एक बाइक लूट के रुपयों से खरीदी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles