लखीमपुर(वेबवार्ता)- पुलिस अधीक्षक के विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 21.04.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा मु0अ0स0 172/23 धारा 379 भादवि से संबंधित चल रहे वांछित अभियुक्त को गश्त के दौरान 01 किलो 500 ग्राम डोंडा मय चोरी की साइकिल के साथ सकतापुर जाने वाली पूरव नहर पटरी से 500 मीटर जंगल में पुराना नहर विभाग खंडर के पास पकड़ लिया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/2023 धारा 8/20 NDPS Act थाना फरधान जिला खीरी पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर 05 अन्य साइकिलें चोरी की बरामद हुई । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
जगदीश पुत्र रघुनाथ गौतम नि0ग्राम कैमहरा थाना फरधान जिला खीरी
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण –
1. एक किलो 500 ग्राम डोडा नाजायज
2. छः साइकिल चोरी की
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 राजेन्द्र यादव
2. हे0का0 कृष्णाशीष यादव,
3. का0 सुनील यादव,
4. का0 अनुपम पाण्डेय,
5. का0 सुरेश कुमार,
6. का0 जुबैर खां