पसगवां/ खीरी(वेबवार्ता)- उचौलिया थाना प्रभारी ने न्यायालय के मुकदमे को ताख में रखकर जबरन आपराधिक प्रवृत्ति व राजनीतिक दबंगई रखने वाले महेशराम, पंकज व राजू से सरसों की फसल कटवाई व गेंहू की भी कटवा रहे है। अभी हाल में ही थाना इंचार्ज उचौलिया की अन्यायपूर्ण बर्बरता सामने आयी।
हुआ यों कि एक पीड़ित वजुर्ग जगतनारायण उम्र 83 वर्ष पुत्र गंगाचरन उर्फ शिवचरन जो रहीमपुर मजरा बनकागांव थाना उचौलिया तहसील मोहम्मदी जिला खीरी के निवासी है, वर्तमान में ग्राम वीरमपुर थाना पचदेवरा तहसील शाहाबाद जिला हरदोई में निवास कर रहे हैं, ने एस0डी0एम0 मोहम्मदी के यहां एक प्रार्थनापत्र देकर गुहार लगाई थी कि मेरी कृषि योग्य भूमि लगभग 16 वीघा ग्राम बनकागाँव परगना पसगँवा थाना उचौलिया तहसील मोहम्मदी जिला खीरी में स्थित है, जिसमें प्रार्थी द्वारा बोवाई गयी 12 बीघा रकवा में गेहूं की फसल खडी है तथा 4 वीघा में लाही पककर तैयार खडी थी | विपक्षीगण महेशराम पुत्र रामकुमार, पंकज कुमार पुत्र सरोज, महेशराम एवं राजू पुत्र जगमोहन निवासीगण ग्राम रहीमपुर मजरा बनकागांव थाना उचौलिया तहसील मोहम्मदी जिला खीरी ने दिनांक 19-03-2023 को जवरिया प्रार्थी की अनुपस्थित में लाही की फसल काट ली, मेरे जानमाल की सुरक्षा की जाय। पीड़ित को जानकारी होने पर उसने थाने में गुहार लगाई गिड़गिड़ाया परन्तु थाना प्रभारी महोदय ने कई प्रकार के दबावों के चलते पीड़ित बुजुर्ग की एक न सुनी। बल्कि विपक्षी महेशराम का ही पक्ष लेते रहे। जबकि महेशराम द्वारा मनगड़ंत आरोप लगाकर साजिसान प्रार्थी के विरुद्ध उक्त भूमि के सम्बन्ध में धारा 145 CRPC का मुकदमा न्यायालय में प्ररस्तुत कर रखा है जो विचाराधीन है, जिसमें अग्रिम तिथि 28/03/2023 है | विपक्षी जगमोहन द्वारा प्रार्थी के हक़ में पंजीकृत वसीयत के विरुद्ध न्यायालय तहसीलदार मोहम्मदी में आपत्ति कर रखी है जो मुकदमा तहसीलदार गोला के यहाँ समक्ष न्यायालय अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ द्वारा ट्रांसफर किया जा चुका है, जिसमे अग्रिम तिथि 25/03/2003 नियत है | इन सभी मुकदमे की तिथियों की जानकारी होने के बाबजूद भी वुजूर्ग की वृद्धावस्था व् कमजोरी तथा दूर रहने का नाजायज फायदा उठाकर उक्त लोगों द्वारा बिना किसी अधिकार अथवा बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से जवरिया प्रार्थी की 4 वीघा सरसों की फसल काट ली, जिससे उस पीड़ित वुजूर्ग को लगभग मूल्य 40000 रूपये आर्थिक छति हुई थी, और अब गेहूं की फसल भी पककर तैयार हुई उसे भी विपक्षीगण जवरिया काटने पर आमादा है, मना करने पर जान से मारने की धमकी देते है, कि अगर खेत पर आ गए तो जान से मार देंगे। पीड़ित वृद्ध व् कमजोर है लड़ाई-झगडा का विरोध करने से असमर्थ है, विपक्षीगण धनाढय व् अपराधिक प्रवृति के व्यकित हैं व् राजनैतिक पहुँच भी रखते हैं, इस कारण थाना इंचार्ज उचौलिया उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। बल्कि पीड़ित वुजूर्ग की भूमि पर जवरिया फसल काटवा देते है | इसप्रकार थाना प्रभारी उचौलिया के संरक्षण में एक वृद्ध व असहाय वुजूर्ग के साथ नाइंसाफी व गुंडागर्दी हो रही है।