लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता)- शुक्रवार को महिंद्रा मूसाराम एंटरप्राइजेज लि. पर नई मैक्स पिकअप रेंज का अवतरण हुआ । इस रेंज में ग्राहक को अपनी जरूरत के अनुसार गाड़ी का चुनाव कर सकते है। जैसे लोड छमता 1.2 टन से लेकर 2 टन तक लोड पासिंग उपलब्ध है। इस रेंज की सबसे खास बात।-Maxx टेक्नोलॉजी जो इसको अन्य कॉम्पिटिशन गाड़ियों से अलग करती है, इस टेक्नोलॉजी की विशेषता है गाड़ियों की ट्रैकिंग, फ्लीट का मैनेजमेंट वा गाड़ियों का रखरखाव आसान बनाता है।
इस अवसर पर महिंद्रा & महिंद्रा के ASM दीपक चक्रवर्ती, मूसाराम कंपनी के चैयरमैन प्रेम शंकर अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, देश दीपक अग्रवाल, GM अमित बाजपाई, HR Head अनुजा शंकर, SM शाहनवाज मौजूद रहे। इस मौके पर शहर के प्रमुख व्यापारियों वा मार्केट लोड ऑपरेटर मौजूद रहे ।