23.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

Lakhimpur Kheri News: प्रेक्षक ने ली बैठक, निष्पक्ष चुनाव कराने का दिया निर्देश

लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता)-  नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को लेकर रविवार को मा. प्रेक्षक शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह सहित चुनाव से जुड़े अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक ली। कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर सब लोग सचेत रहें। समान कार्रवाई करें। कहीं किसी चूक की गुंजाइश न रहने दें। बैठक की शुरुआत में प्रेक्षक ने मौजूद अफसरों से उनका परिचय, चुनाव में उनका दायित्व जाना। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में 12 नगरीय निकायों के चुनाव में 116 मतदान केंद्र एवं 480 बूथ हैं। भीरा व निघासन नवसृजित नगर पंचायत हैं। चुनाव को संपन्न कराने के लिए 2140 पोलिंग ऑफीसर (दस फीसदी रिजर्व शामिल) लगाए गए है। प्रत्येक नगरीय निकाय में एक-एक पिंक बूथ बनेंगे, जिनमें महिला पोलिंग पर्सन्स की तैनाती है। सीडीओ ने बताया कि कार्मिकों का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन हो चुका है। प्रथम चरण की ट्रेनिंग संपन्न हो चुकी, द्वितीय चरण की ट्रेनिंग गतिमान है। एसपी ने पुलिस व्यवस्था के संबंध में जरूरी जानकारी दी। प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव कार्मिकों को मतदान बूथ पर बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते रहें। सब सुविधाएं समय से मुहैया करा दें। कहा कि सभी कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए। प्रेक्षक ने चुनाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं ताकि इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि एसडीएम मतदाता पर्ची के वितरण का स्वयं रिव्यू करें। सुनिश्चित कराएं कि 02 मई तक सभी पर्चियां अनिवार्य रूप से बट जाएं। उन्होंने बूथों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के विषय में एसडीएम से जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि बूथो का स्थलीय निरीक्षण कर सभी मुकम्मल व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करा लिया गया है। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी से निरंतर समन्वय रखकर पूरी चुनाव प्रक्रिया का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे। वही सभी मतदान स्थलों पर कृत्रिम प्रकाश, इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएंगे। पार्टी रवानगी, वापसी स्थल पर चिकित्सकों के साथ एंबुलेंस, मेडिकल कैंप, स्वच्छ पेयजल, मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता बनी रहे। प्रेक्षक ने कहा कि प्रशासन की निकाय चुनाव की तैयारियां मुकम्मल हैं। हमें उम्मीद है कि बेहतर चुनाव संपन्न कराएंगा। इसके लिए पूरे प्रशासन को शुभकामनाएं है। बैठक के अंत में प्रेक्षक के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए डीएम ने कहा कि मा. प्रेक्षक की निगरानी, मार्गदर्शन में प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव को संपन्न कराएगा। बैठक में समस्त निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles