12.1 C
New Delhi
Thursday, December 7, 2023

Lakhimpur Kheri News: प्रशासन, पुलिस, आबकारी टीम ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, 15 अभियोग दर्ज

लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता)-  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाए जाने के लिए आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। जो 13 मई तक चलेगा। डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, इस प्रकार जिले में दबिश के दौरान जनपद में कुल 15 अभियोगो को पंजीकृत किया। 265 लीटर अवैध शराब और 2050 किग्रा लहन बरामद की। इसके साथ ही सननिकट चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा फुटकर आबकारी दुकानों के औचक निरीक्षण भी किया।
जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने ग्राम कैमहारा मे  दविश देकर दबिश एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ़्तार किया। आबकारी निरीक्षक  रुद्र कांत मिश्र ने ग्राम साधु बाबा घाट नौगावा नदी के पार, शाहपुर राजा, बेलहरा थाना मोहम्मदी में दविश दी। दविश के दौरान भरी मात्रा में लहन बरामद किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन  और तिकोनिया थाना के पुलिस के साथ संयुक्त टीम बना कर ग्राम चक्करपुर थाना तिकुनिया, ग्राम चैनपुरा थाना निघासन में दविश दी। आबकारी निरीक्षक  प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने ग्राम अंबरा, अमरपुर, पलनापुर, मझगई थाना भीरा  में दाविश दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles